कबीर ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से न कर आंधी से क्यों की?

कबीर दास ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से न करके आंधी से इसलिए की है क्योंकि सामान्य हवा जब चलती है तो वह अपने चलने के पथ में आने वाली वस्तुओं की स्थिति पर ज्यादा प्रभाव नहीं डालती जबकि आंधी जब चलती है तो वह अपने पथ में आने वाली प्रत्येक बस्तु जैसे-कूड़ा-करकट, पत्तियाँ, घास-फूंस आदि को उड़ाकर दूर ले जाती है| इसी प्रकार से जब किसी व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति होती है उसके पश्चात वह व्यक्ति संसारिकता, मोह, माया आदि से मुक्त हो जाता है|


12